कटड़ा (वीकैंड रिपोर्ट) : Train for Vaishno Devi : माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें। भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव किया है। यह भारत की दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है। रेलवे ने ट्रेन नंबर संख्या 22439/22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने के दिनों में बदलाव करने का फैसला किया है।
Train for Vaishno Devi : ट्रेन नंबर 22439/22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर दोनों दिशाओं में सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह नया टाइम टेबल 21 मार्च, 2024 से प्रभावी होगा। वर्तमान में, ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में चलती है। नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में 655 किमी की दूरी तय करती है. यह जम्मू राजधानी एक्सप्रेस और जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस के बाद इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन है। दोनों ट्रेनें क्रमशः 08:20 घंटे और 08:40 घंटे में समान दूरी तय करती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------