बालासोर (वीकैंड रिपोर्ट) Train Accident in Odisha: शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा होने की खबर है। हादसा में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि हदसे में कुल 15 बोगीयां डिरेल हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसे में कुल तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है। SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई।
Train Accident in Odisha : भीषण हादसे में अब तक 50 यात्रियों के मौत की खबर है, जबकि 350 से अधिक जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को सीएचसी सोरो, सीएचसी गोपालपुर और पीएचसी खांटापाड़ा में भर्ती कराया जा रहा है। फिलहाल रेलवे ने इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल राहत-बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की 5 टीमें जुटी हुई हैं।
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए करीब 50 एंबुलेंस को लगाया गया है। लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों का इंतजाम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यक्त की सांत्वना
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
Compensation for the dead and injured : मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कल हादसे वाली जगह दौरा करेंगें। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ीतों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मृतकों के परिवरों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से जख्मी लोगों के लिए 50,000 रुपए का ऐलान किया गया है।
Railway Helpline No. : रेलवे ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।
– इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
– हावड़ा: 033-26382217
– खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
– बालासोर: 8249591559, 7978418322
– कोलकाता शालीमार: 9903370746
– रेलमदद: 044- 2535 4771
– चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952,
044-25330953 और 044-25354771
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------