जलगांव (वीकैंड रिपोर्ट)– Train Accident : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए ट्रेन हादसे से सब स्तब्ध हैं। इस हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद सामने आ रही तस्वीरों ने सभी को हिलाकर रख दिया है। मौत का ये खौफनाक मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई है।
Train Accident : तस्वीरों और वीडियो में पटरी के दोनों ओर शवों के टुकड़े पड़े हैं. जिन्हे देख-देखकर पीड़ित परिवार के लोग विलाप कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है कि महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------