नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Tirupit Prasadam controversy… तिरुपति प्रसादम विवाद की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र जांच के लिए नई पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की है। इससे अभिप्राय यह है कि राज्य की एसआईटी को कोर्ट ने खत्म कर दिया। अब इस मामले की जांच करने वाली नई एसआईटी में सीबीआई के दो अधिकारी होंगे। इसके अलावा टीम में दो लोग राज्य पुलिस से और एक अधिकारी FSSSAI का होगा।
Tirupit Prasadam controversy… उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के लड्डू को बनाने में मिलावटी घी के इस्तेमाल के बारे में सार्वजनिक बयान देने पर सवाल उठाए थे। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने मुख्यमंत्री नायडू की आलोचना करते हुए कहा कि अभी तक इस बात का कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि लड्डू बनाने में दूषित घी का इस्तेमाल किया गया था।