
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Leader Missing in Mumbai : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के फिर से ‘गायब’ होने की खबरें आ रही हैं। उन्होंने अपने सारे आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और काफिला भी छोड़ दिया। इससे पहले 2019 में भी ऐसा किया था, उस वक्त उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित ने पुणे में शुक्रवार और शनिवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।
यह भी पढ़ें : UP Free Travel Bus : इन शिक्षकों को सरकार का तोहफा, फ्री में कर सकेंगे बस में सफर
इसके बाद खबर आई कि उन्होंने पार्टी के कुछ विधायकों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में ये भी खबर है कि एनसीपी के 7 विधायक लापता हैं। हालांकि पार्टी ने तुरंत इन बातों का खंडन किया। पार्टी नेताओं के मुताबिक पवार पुणे में हैं, वो शनिवार को सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
Leader Missing in Mumbai : दरअसल 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में सीएम की कुर्सी को लेकर फूट पड़ गई। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपना रास्ता अलग कर लिया। बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, इस वजह से उसको किसी सहयोगी दल की तलाश थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











