हैदराबाद (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और राज्य में लॉकडाउन लगाने की जोरदार मांग के बीच मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई में तेलंगाना कैबिनेट की एक अहम बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में कोरोना के मामलें बढ़ने को लेकर चर्चा करने के साथ ही राज्य में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार शाम को कहा था, ‘कुछ रिपोर्टों में यह सुझाव दिया गया है कि कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगाने के बावजूद कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी नहीं आई. लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं. कुछ लोग राज्य में लॉकडाउन लगाने के खिलाफ हैं. इस परिस्थितियों में, राज्य कैबिनेट लॉकडाउन से होने वाले फायदे व नुकसान पर चर्चा करेगी और धान की रोपनी व उससे संबंधित कार्यों पर लॉकडाउन का असर पड़ सकता है इस पर भी निर्णय लिया जाएगा.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीते 6 मई को राज्य में लॉकडाउन लगाने की योजना से इनकार किया था और कहा था इससे जन-जीवन के साथ ही अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा. राव ने कहा था कि पूर्व के अनुभव से पता चलता है कि कोविड-19 को रोकने में लॉकडाउन कारगर कदम नहीं है. मुख्यमंत्री ने बताया था कि तेलंगाना में 25 से 30 लाख प्रवासी मजदूर हैं और 2020 में लॉकडाउन के दौरान उनके जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा था. उन्होंने कहा था, ‘अगर ये लोग फिर से चले जाएंगे, तो राज्य को बड़ा नुकसान होगा क्योंकि तेलंगाना को फसल की बुआई के मौसम में भारी संख्या में मेहनत की जरूरत है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------