पटना (वीकैंड रिपोर्ट) : Tejashwi Yadav Baby : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। उन्होंने खुद बेटी के जन्म की खबर ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने खुद ही ट्वीट कर बेटी के जन्म की जानकारी दी है। तेजस्वी यादव ने बेटी को गोद में लिए हुए अपनी फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।’
यह भी पढ़ें : Tobacco Price Hike : 1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे तंबाकू, शाैकीनों की कटेगी अधिक जेब
Tejashwi Yadav Baby : तेजस्वी यादव के पिता बनने पर रोहिणी आचार्य ने कई ट्वीट कर खुशी जताई। लिखा- “बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।” एक ट्वीट में लिखा- “आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने।”