नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Sikkim Cloudburst Update : सिक्किम में बादल फटने के बाद मची तबाही और तीस्ता नदी में आई बाढ़ के कहर में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 21 हो गई। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना और NDRF की टीमें बाढ़ की वजह से बने कीचड़ और तेज बहाव के बीच भी काम कर रही हैं।
Sikkim Cloudburst Update : तीस्ता नदी के बेसिन और निचले इलाकों में उन लोगों की खोज तीसरे दिन भी जारी है, जो पानी के तेज बहाव में बह गए थे। मुख्यमंत्री पीएस तमांग के मुताबिक बुरदांग इलाके से लापता हुए सेना के 23 जवानों में से 7 के शव नदी के निचले इलाकों से बरामद कर लिए गए हैं। लापता जवानों में से एक को बचा लिया गया था। 15 जवान समेत कुल 118 लोग अभी भी लापता हैं। इन्हें ढूंढने के लिए NDRF, SDRF और वायुसेना के हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------