बेंगलुरू (वीकैंड रिपोर्ट) : Palaniswami to Command AIADMK : तमिलनाडु की राजनीति में AIADMK पार्टी पर वर्चस्व की जंग पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ब्रेक लगा दी। , शीर्ष अदालत ने आज मद्रास हाईकोर्ट की खंडपीठ के उस फैसले की पुष्टि की जिसमें एडप्पादी के पलानीस्वामी को AIADMK पार्टी के एकल नेता के रूप में बहाल किया गया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) की याचिका खारिज कर दी।
यह भी पढ़ें : Ruckus in Corporation House : शर्मनाक…दिल्ली नगर निगम के सदन में चले लात-घूंसे
Palaniswami to Command AIADMK : पलानीस्वामी के वकील बालाजी श्रीनिवासन ने कहा है, ओ पनीरसेल्वम की याचिका खारिज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद चेन्नई में पलानीस्वामी के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।