
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Self-proclaimed religious leader Chaitanyananda : स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद के घर की के दाैरान पुलिस को वहां से सेक्स टॉय, 5 पोर्नोग्राफिक CD बरामद हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद के फोन से मिली चैट के कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन चैट से साफ पता चलता है कि वह छात्रों से यौन संबंध बनाने की मांग करता था। पुलिस ने बताया कि एक चैट में उन्होंने एक महिला छात्र से सीधे तौर पर पूछा था, ‘You’ll not sleep with me?’ (क्या तुम मेरे साथ नहीं सोओगी?)।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि चैतन्यानंद छात्रों को अक्सर ‘बेबी, ‘स्वीटी बेबी डॉटर डॉल’ जैसे शब्दों से संबोधित करता था। चैतन्यानंद के खिलाफ 2016 में दायर एक एफआईआर से खुलासा हुआ है कि संस्थान ज्वॉइन करते ही बाबा एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने लगा था। ऑफिस भी बुलाता था और गलत तरीके से छूने की कोशिश भी करता था। शाम को 6:30 बजे क्लास खत्म होने के बाद वो मुझे अपने ऑफिस में बुलाता और परेशान करता, वो कहता था- तुम बहुत टैलेंटेड हो और तुम्हे दुबई ले जाकर पढ़ाऊंगा और पढ़ाई का पूरा खर्च उठाऊंगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











