नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Rajya Sabha Election : राज्यसभा की सभी ग्यारह सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिये गए हैं। जिनमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन शामिल हैं। 11 उम्मीदवारों में से 6 टीएमसी के और पांच उम्मीदवार बीजेपी के हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने राज्यसभा में एक और सीट जीत ली है उसके 93 सदस्य हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Yamuna Flood : यमुना जलस्तर में फिर बढ़ोतरी, कई इलाकों में हो रही बारिश से हालात खराब
Rajya Sabha Election : चुनाव आयोग ने गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी – जो 24 जुलाई को होंगे। आयोग ने कहा कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल के 10 सदस्य जुलाई और अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण राज्यसभा में जो सीटें खाली होनी हैं उनमें पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन और गुजरात से एस जयशंकर शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------