नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Govt Order For Vaccination : पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बुधवार को सख्त आदेश जारी किया है। सरकार ने कहा कि अब सरकारी कर्मचारियों को बिना Vaccination Certificate के वेतन नहीं दिया जाएगा। पंजाब में 35 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने तय तारीख निकल जाने के बावजूद अभी तक कोविड की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इस तरह के लोगों को ही खास तौर से कवर करने के लिए सरकार की ओर से जोर शोर से शुरू की गई घर-घर दस्तक मुहिम ठप पड़ गई है।
यह भी पढ़ें : SIT Raids on Majithia – बिक्रम मजीठिया के ठिकानों पर SIT ने की छापेमारी, पंजाब पुलिस भी कर रही तलाश
इससे दूसरी डोज के लिए आगे न आने वाले लोगों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। इससे सरकार के साथ-साथ Health Department में हड़कंप है। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 2 करोड़ 6 लाख के करीब आबादी 18 साल के आयुवर्ग से ज्यादा की है, जो Covid Vaccination के योग्य है। स्टेट टीकाकरण अधिकारी डॉ. बलविंदर कौर के मुताबिक इसमें में से 81 फीसदी आबादी को Health Department ने कवर कर लिया गया है।
Punjab Govt Order For Vaccination : 85 लाख से ज्यादा लोगों को Covid Vaccination की दोनों डोज लगने के बाद पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं। करीब 35 लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी तय तारीख निकल गई है। फिर भी वह कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 तो कोवीशील्ड की 84 दिनों बाद लगती है।