तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Tarn Taran : गांव माड़ी गौड़ सिंह स्थित कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के स्टाफ की होंडा सिटी कार गांव काले के पुल के पास बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई। Kotak Mahindra Bank के ब्रांच मैनेजर जसबीर सिंह निवासी अमृतसर, एरिया मैनेजर बलजीत कौर निवासी पट्टी केशियर नवदीप कौर हांडा सिटी कार स्वार होकर अमृतसर से बैंक जा रहें थे
यह भी पढ़ें : Blast in Ludhiana Court – पंजाब में लुधियाना के कोर्ट में हुआ ब्लास्ट, 2 की मौत, 4 जख्मी
रास्ते में गांव काले के पुल के पास सड़क का लेवल काफी नीचे होने कारण कार ने जंप लिया और बेकाबू होकर पलट गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसाग्रस्त कार से बड़ी मुुश्किल से जसबीर सिंह और बलजीत कौर के शवों को बाहर निकाला जबकि महिला का शव कार में ही फंसा हुआ है।
Accident in Tarn Taran : हादसे के बाद बैंक का गार्ड ऊंकार सिंह मौके पर पहुंचा और बताया कि बैंक में चेकिंग लिए स्टाफ एकत्र हो रहा था। उन्होंने बताया कि जसबीर सिंह कार चला रहे थे, जो अमृतसर से आते थे। अमृतसर से जसबीर सिंह कार लेकर नवदीप कौर के साथ पट्टी गए जहां से बलजीत कौर को साथ लिया था। डीएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।