मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Problem in Flight.. मुंबई से मॉरीशस जा रही एयर मॉरीशस की फ्लाइट में आज यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल फ्लाइट का एसी सिस्टम पूरी तरह फेल हो गए, जिसके चलते इसमें सवार यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बताया गया है कि इससे फ्लाइट में बैठे कई बच्चे और एक 78 साल के बुजुर्ग को सांस की समस्या पैदा हो गई।
Problem in Flight.. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें विमान से करीब पांच घंटे तक उतरने नहीं दिया गया। यह पूरा मामला एयर मॉरिशस के फ्लाइट नंबर एमके749 का है। एक यात्री ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एयर मॉरीशस की मुंबई से मॉरीशस की फ्लाइट एमके749 में कई शिशुओं और एक 78 वर्षीय यात्री को सांस लेने में समस्या हो गई, क्योंकि विमान में एसी काम नहीं कर रहे थे। फ्लाइट को आज सुबह 4:30 बजे उड़ान भरनी थी। यात्री सुबह 3.45 बजे विमान में चढ़े। लेकिन विमान के इंजन में समस्या आ गई।