मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Prithviraj Singh Oberoi Death : ओबेरॉय समूह के 94 वर्षीय चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार को निधन हो गया। पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय को भारतीय आतिथ्य के पुरोधा के रूप में पहचाना जाता है। वह अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं। पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का जन्म दिल्ली में साल 1929 को हुआ था। पीआरएस ओबेरॉय, ओबेरॉय समूह की प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे। वह ईआईएच लिमिटेड के प्रमुख शेयरहोल्डर ‘ओबेरॉय होटल्स प्राइवेट लिमिटेड’ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
Prithviraj Singh Oberoi Death : पीआरएस ओबेरॉय, द ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे थे। पीआरएस ओबेरॉय भारत को लग्जरी होटल की दुनिया में शिखर पर ले गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीआरएस ओबेरॉय ने अपने पिता के साथ मिलकर ओबेरॉय होटल और रिसॉर्ट ब्रॉन्ड को लग्जरी के पर्याय के रूप में स्थापित किया था। पीआरएस ओबरॉय को देश ने कायदे से तब जाना जब उनकी सरपरस्ती में उनके मुंबई के ओबरॉय ट्राइडेंट होटल का नए सिरे से रेनोवेशन हुआ। ओबरॉय होटल भारत और भारत के बाहर अपनी शानदार इमेज बना चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------