मुरादाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Pakistani Flag Placed on Roof : यहां भगतपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान का झंडा एक घर की छत पर लगा हुआ है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर भगतपुर पुलिस पहुंची।भगतपुरा पुलिस ने घर के मालिक कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फिलहाल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
Pakistani Flag Placed on Roof : एसएसपी ने बताया कि मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है। कपड़े का काम करने वाले रईस पुत्र रशीद के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर नेफा चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार ने मौके पर जाकर देखा। पुलिस मौके पर पहुंची तो बुढ़ानपुर अलीगंज गांव में रईस पुत्र रशीद के घर पर पाकिस्तान का झंडा फहरा रहा था। जांच में पता चला कि रईस और उसके बेटे सलमान ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है। पुलिस ने तुरंत पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को रईस के घर की छत से उतरवा दिया। मौके से ही रईस और उसके बेटे सलमान को अरेस्ट कर लिया गया।