
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Parliament Session : कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर मंगलवार को चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, ये विपक्षी दल केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और अडाणी समूह से जुड़े मामले पर इस सत्र में सरकार को घेरने को लेकर एकजुट हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना (उद्धव) के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : Govt Statement on Dearness Allowance : सरकारी कर्मचारियों को जोर का झटका, महंगाई भत्ता पर सरकार ने दिया ये बयान
तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुई। उसके सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी, सांसद सैयद नासिर हुसैन, नीरज डांगी और कुछ अन्य सदस्यों ने अडाणी समूह के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर उच्च सदन में कार्यस्थगन के नोटिस दिए।
Parliament Session : भारतीय जनता पार्टी ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन, ब्रिटेन में पिछले दिनों दिए गए राहुल गांधी के एक बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से माफी की मांग की। इस विषय और अडाणी समूह से जुड़े मामले पर हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल बाधित हुई थी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




