नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona Virus : भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार (27 मार्च) को बताया, देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1800 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1805 नए मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें : Fire in America : अमेरिका के गुरुद्वारे में शूटआउट, दो को गोली मारी
Corona Virus : इसके बाद कोविड के एक्टिव मामले 10,000 से ज्यादा हो गए। बीते दिन छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 837 पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले भारत में कोविड-19 के 1890 नए मामले दर्ज किए गए थे। विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 1,743 लोगों को वैक्सीन लगी. इसके साथ ही वैक्सीन लगने वालों की संख्या 220,65,54,022 हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------