नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : NIA Raid In Naxal Case : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज वामपंथी उग्रवाद या नक्सल मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 60 से अधिक जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है। समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह रेड तेलंगाना के हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के गुंटूर, नेल्लोर और तिरुपति जिलों में की गई, जिन जगहों पर तलाशी ली गई उनमें नागरिक अधिकार समर्थकों के कई नेताओं के घर शामिल हैं। इन सभी नेताओं पर नक्सली समर्थकों के साथ होने का संदेह है। ”
NIA Raid In Naxal Case : सूत्रों के मुताबिक, जिन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की गई है, उनके नक्सली समर्थकों के साथ संबंध होने का शक है। इससे पहले 9 सितंबर को NIA ने अगस्त 2023 के एक मामले के संबंध में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में छापे और तलाशी की थी। इस दौरान विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन की बरामदगी की गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------