नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Newsclick China Funding : गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर एक मामले में गिरफ्तार ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘न्यूजक्लिक’ पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप है।
Newsclick China Funding : सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब्त मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य दस्तावेजों को गहराई से पड़ताल की जा रही है। इनमें जांच को सही दिशा देने वाले काफी पुख्ता साक्ष्य हैं। सूत्रों ने बताया कि जिन दो की गिरफ्तारी हुई है, वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। टीम ने दफ्तर के स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की। कार्रवाई के बारे में पता चलते ही न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकार उर्मिलेश के वकील गौरव यादव लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि उर्मिलेश की पत्नी ने बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है। इस पूरी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के टॉप टु बॉटम अफसरों ने चुप्पी साधे रखी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------