नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Guidelines for Children : देश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने से संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है और इस बार बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं, इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को COVID-19 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों और किशोरों (18 वर्ष से कम) में COVID-19 के प्रबंधन के लिए संशोधित व्यापक दिशानिर्देशों में कहा है कि 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की जाती है।
यह भी पढ़ें : Weekend Curfew Ending – केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम
12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वयस्कों की तरह ही मास्क पहनना चाहिए। ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते COVID-19 की गंभीरता कम होती है, महामारी की लहर के कारण सावधानीपूर्वक निगरानी की जरूरत है। इसलिए 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को मास्क पहनना बेहद जरूरी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी भारत में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के फैसले को खारिज कर चुका है। WHO प्रमुख ने कहा है कि भारत को पूर्ण लॉकडाउन लगाने से बचना चाहिए और कोरोना गाइडलाइन से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
New Guidelines for Children : जरूर पढ़ें नई गाइडलाइन :-
- 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं
- 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे वयस्कों के रूप में मास्क का उपयोग कर सकते हैं
- 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए एंटीवायरल मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की सिफारिश नहीं की जाती है।
- कोविड-19 के हल्के मामलों में स्टेरॉयड का प्रयोग घातक है।
- कोविड-19 के लिए जरूरी है कि स्टेरॉयड का सही समय पर इस्तेमाल किया जाए।
- यदि बच्चे बिना लक्षण वाले हैं या हल्के मामले मिलते हैं, तो उनके लिए नियमित बाल देखभाल करना आवश्यक है। यदि पात्रता की श्रेणी में है तो टीका जरूर लगाना चाहिए।
- बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिजनों की काउंसलिंग की जाए। उन्हें बच्चों की देखभाल और सांस लेने में तकलीफ की जानकारी दी जाए।
- कोविड-19 के उपचार के दौरान यदि अस्पताल में किसी बच्चे को किसी अन्य अंग में समस्या हो तो उसका समुचित इलाज किया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------