
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : Netaji Wore Tomato Garland : टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण कई राजनेता इन्हें अपने विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनाने लगे हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में आज सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर साइकिल से यूपी विधानसभा पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इससे आम लोगों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस समय खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 200 से प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Indecent Comment against CM Yogi : वॉट्सऐप ग्रुप में CM योगी के खिलाफ ‘अभद्र टिप्पणी’, ग्रुप एडमिन गिरफ्तार
Netaji Wore Tomato Garland : सपा कार्यकर्ता विधानभवन के सामने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन प्रश्नकाल के बाद करीब 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की तैयारी है। इसमें विधानसभा की नई नियमावली भी पेश की जाएगी। लेकिन, समाजवादी पार्टी ने मणिपुर की घटना सहित प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











