पुंछ (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : पुंछ से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस दौरान गोलीबारी में एक जवान के घायल होने की खबर है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सुरक्षाबलों को पुंछ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार कई आतंकियों को घेर लिया गया है। सेना ने कहा है कि और सैनिकों को मौके पर भेजा गया है।
National News : आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है। जम्मू स्थित वॉइट नाइट कॉर्प्स ने X पर पोस्ट किया, ‘कल रात लसाना, सुरनकोट में पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क हुआ। अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है, और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है।’ इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है और सुरक्षा बल बड़ी सतर्कता के साथ तलाशी अभियान चला रहे हैं। मुठभेड़ के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------