मुर्शिदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। भारी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मुर्शिदाबाद पर बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में पत्थरबाजी और आगजनी हुई है।
National News : मुर्शिदाबाद में बीते एक सप्ताह में यह दूसरी हिंसा है। मुर्शिदाबाद समेत बंगाल के कई हिस्सों में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए। इस प्रदर्शन के दौरान जमकर उत्पात मचाया गया। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी। सड़क और रेल यातायात को बाधित किया गया। अभी के लिए मुर्शिदाबाद में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है, एक फ्लैग मार्च भी निकाला गया है। लेकिन जमीन पर तनाव बना हुआ है, हिंसा के बाद से ही स्थिति संवेदनशील है। कुछ दिन पहले भी बंगाल के मुर्शिदाबाद में ही बवाल हुआ था, तब भी इस कानून के विरोध में ही हिंसा की गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------