नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : PFI के पूर्व सरगना अबू बकर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट को एरापुंगल अबूबकर की मेडिकल रिपोर्ट्स में ‘कोई गंभीर समस्या नहीं’ नजर आई। अबू बकर, भारत में प्रतिबंधित संगठन- पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व अध्यक्ष हैं। अबूबकर ने मानवीय और चिकित्सा आधार पर जमानत याचिका दायर की थी।
सुनवाई के दौरान अबूबकर के वकील ने तर्क दिया था कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट याचिकाकर्ता पक्ष को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस पर, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि मेडिकल रिकॉर्ड की एक प्रति याचिकाकर्ता के वकील को प्रदान की जाए। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने तारीख 17 जनवरी तय की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------