मुंबई (वाीकैंड रिपोर्ट) : National Film Awards 2022 : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय कलाकारों के लिए हमेशा के लिए खास रहा है और आज दिल्ली में 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर से लेकर सिंगर तक को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : World Athletics Championships : फिर छाए नीरज चोपड़ा, पहली बार वर्ल्डस फाइनल में
इस पूरे कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के नाम पर हर किसी की निगाहें बनी रहीं और अब यह नाम भी सामने आ गया है। इस साल यह पुरस्कार दो अभिनेताओं को मिला है। 68वां राष्ट्रीय फिल्म बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार अजय देवगन और साउथ अभिनेता सूर्या को मिला है। 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अजय देवगन ने फिल्म ‘तानाजी द अनसंग’ और सूर्य को फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए दिया गया है।
National Film Awards 2022 : अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से काफी खास है। यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने मराठा अस्मिता को दिखाया था। फिल्म में अजय देवगन ने बहादुर सुभेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जो मराठा साम्राज्य को फिर से हासिल करने के लिए क्रूर मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौर (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा होता है। इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।