लातूर (महाराष्ट्र) Maharashtra Mysterious Voice : महाराष्ट्र के लातूर शहर में जमीन के अंदर से रहस्यमयी आवाज सुनी गई लेकिन कोई भूकंपीय गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये आवाजें विवेकानंद चौक के पास बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे और पौने 11 बजे के बीच सुनी गईं जिससे निवासी दहशत में आ गए और भूकंप की अफवाह फैलने लगी।
यह भी पढ़ें : Raj Kapoor Bungalow : बालीवुड के शो मैन राज कपूर का ऐतिहासिक बंगला बिका, इस कंपनी ने खरीदा
Maharashtra Mysterious Voice : एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट किया, जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लातूर शहर के साथ जिले में औराद शहाजनी और अशिव में भूकंप मापी केंद्रों से सूचना ली, लेकिन ‘किसी तरह की भूकंपीय गतिविधि की कोई सूचना नहीं’ मिली।