नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Mumbai Attack : मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अपना भारत प्रत्यर्पण रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। अब उसने प्रत्यर्पण रोकने के लिए आखिरी चाल चली है और अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स से अपील की है। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा ने इससे पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एलेना कागन के सामने भी अपील की थी, लेकिन जस्टिस एलेना ने तहव्वुर राणा की याचिका को खारिज कर दिया था। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल 2025 को निर्धारित कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश राणा के आवेदन पर सुनवाई कर सकते हैं।
Mumbai Attack अपील में कहा गया है, “याचिकाकर्ता तहव्वुर राणा ने जस्टिस कागन के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मुकदमे के लंबित रहने के कारण अपने इमरजेंसी आवेदन को नवीनीकृत किया है और अनुरोध किया है कि नए आवेदन को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश के अनुसार मुख्य न्यायाधीश रॉबर्ट्स को सुनवाई के लिए भेजा जाए।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------