मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Mukesh Ambani Threat : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। मुंबई पुलिस की तरफ से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक अज्ञात शख्स ने दोबारा धमकी भरा ईमेल भेजा है। इसमें अंबानी से 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
Mukesh Ambani Threat : पुलिस के अनुसार, अंबानी को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले ने खुद को शादाब खान बताया है। इससे पहले अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें 200 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की बात कही गई थी। आरोपी ने हर बार नया ईमेल भेजे जाने पर फिरौती की रकम बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये कर दी। मुंबई पुलिस ने कहा कि इस तरह का पहला धमकी भरा मेल 28 अक्टूबर को भेजा गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------