नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : MotoGP Controversy : भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस हो रही है। यह रेस ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हो रही है। आयोजन से पहले मोटोजीपी ने बड़ी गलती कर दी है, इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल मोटोजीपी रेस की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखा दिया। इस नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों को हटा दिया। नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का हिस्सा नहीं होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए इसकी तस्वीर शेयर की। लोगों ने एफआईएम विश्व चैंपियनशिप ग्रांप्री के राइट होल्डर, मोटो जीपी और डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ ही प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया।
MotoGP Controversy : बढ़ते कॉन्ट्रोवर्सी को देखते हुए मोटोजीपी ने फौरन एक्स पर ट्वीट करते हुए भारत से माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम भारत में अपने प्रशंसकों से मोटोजीपी रेस के प्रसारण के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने के कारण माफी मांगते हैं। हमारा इरादा किसी के दिलों को ठेस पहुंचाने का नहीं था। यह गलती अंजाने में हुई है, इसके लिए हम माफी चाहते हैं। मोटोजीपी ने आगे लिखा कि हम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साथ इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं।