नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Mission Gagayan… भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO अपने गगनयान मिशन पर काम रही है। गगनयान भारत का पहला मानव मिशन होगा। भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान लॉन्च होने वाला है। संभावित अंतरिक्ष यात्रियों की बात करें तो सूत्रों ने बताया कि चुने गए चार अंतरिक्ष यात्री, सभी विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं। इनके नाम हैं- प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और चौहान (पूरा नाम उपलब्ध नहीं है)। चारों लोग, जो बेंगलुरु में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में ट्रेनिंग ले रहे हैं, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में होंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी उन्हें दुनिया के सामने पेश करेंगे।
Mission Gagayan... हालांकि, अब तक सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। गगनयान मिशन में दिलचस्पी दिखाने वाले टेस्ट पायलट्स में से सिर्फ 12 ही थे, जो सिलेक्शन के पहले चरण को पार कर सके थे। यह साल 2019 में बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना यानी IAF के तहत काम करने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन में आयोजित हुआ था। चयन प्रक्रिया के कई दौर के बाद IAM ने चार नामों पर मुहर लगाई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------