जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Dispute of F360 Gym… कुछ लोग जिम में सेहत बनाने जाते हैं और कुछ लोग चर्बी घटाने के लिए। अब अगर जिम ही चर्बी की तरह गायब हो जाए तो फिर आप क्या कहेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुरु नानक मिशन चाैक स्थित मशहूर जिम F360 की। इस जिम के मैम्बरों का आरोप है कि जिम प्रबंधकों ने बिना किसी सूचना के जिम को बंद कर दिया है और सुबह चार बजे उन्हें मैसेज कर दिया कि हम जल्दी लाैटेंगे।
Dispute of F360 Gym… मेंबर्स ने कहा कि हमारे कई माह की फीस एडवांस में डिपोजिट है और इस डिपोजिट फीस को लेकर संशय की स्थिति में हैं। कई मेंबर्स का तो सामान भी जिम में पड़ा है। उन्होंने कहा कि जिम की तरफ से उन्हें सिर्फ मैसेज दिया गया कि यह जिम शिफ्ट हो रहा है। लेकिन अभी तक न तो जगह बताई गई है और न ही कोई सूचना दी जा रही है। कल जिम मेंबर्स ने जिम के बंद होने की सूचना के बाद हंगामा किया और चेतावनी दी कि अगर उन्हें उनके पैसे नहीं लाैटाए गए तो वे धरना लगाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------