पटना (वीकैंड रिपोर्ट) : Medanta Hospital Bomb Threat : पटना स्थित मेदांता हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है। जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) पहुंचा और अस्पताल में तीन घंटे तक सर्चिंग करते रहे। मेदांता अस्पताल में बम निरोधी दस्ते ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। अस्पताल को बम से उड़ाने की सूचना फोन के जरिए दिल्ली से मिली थी।
यह भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर में फिर हिंसा, केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में लगाई आग
Medanta Hospital Bomb Threat : पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम की धमकी अफवाह निकली। बम से उड़ाने की धमकी फोन कॉल के जरिए मिली थी।