नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Mahua Moitra Controversy : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से उन पर जो आरोप लगाए गए थे उसे उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने अपने कबूलनामे के जरिये सही ठहरा दिया है। हालांकि महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उद्योगपति का हलफनामा दर्शाता है कि उसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने ड्राफ्ट किया है। उन्होंने कहा है कि यह हलफनामा एक जोक के अलावा कुछ नहीं है।
Mahua Moitra Controversy : उद्योगपति ने कहा, ‘महत्वपूर्ण बात यह है कि वह भी मुझसे बार-बार मांगें करती थीं और मुझसे तरह-तरह की मदद मांगती रहती थीं, जिन्हें मुझे उसके करीब रहने और उनका समर्थन पाने के लिए पूरा करना पड़ता था। जो मांगें की गईं और जो मदद मांगी गई, उनमें उपहार देना भी शामिल था। उनकी महंगी विलासिता की वस्तुएं, दिल्ली में उनके आधिकारिक तौर पर आवंटित बंगले के नवीनीकरण, यात्रा व्यय, छुट्टियों आदि में मदद करने के अलावा, भारत के भीतर और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उनकी यात्रा के लिए सचिवीय और रसद सहायता दी गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------