जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Low Quality Work in Jalandhar Central : केंद्रीय विधानसभा मे अच्छी सड़कों को तोड़कर घटिया मटीरीयल से बन रही नयी सड़कों के मामले को लेकर आज जालंधर की केंद्रीय विधानसभा से कांग्रसी विधायक रजिंदर बेरी के खिलाफ तेजतरार युवा नेता पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने तीखा हमला कर मुख्यमंत्री चन्नी से केंद्रीय विधानसभा मे पिछले साढ़े चार सालो मे कई सरकारी नियमो को दरकिनार कर अलग-अलग वार्डों मे लगे नये ट्यूबवल्ल लगाने एवं सीवरेज पाइप डालने वाले सभी ठेकेदारों की व्यक्तिगत जानकारी जगज़ाहिर कर पुरे विधानसभा इलाक़े मे करोड़ों रुपय सरकार से वसूल कर अच्छी सड़कों को तोड़कर घटिया मटीरीयल लगाकर बनाई गयी
गंदी सड़कों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए की किस सड़क पर किस क्वालिटी के मटीरीयल से सड़क बनाने का टेंडर किन-किन ठेकेदार को मिला था क्या उन ठेकेदारों ने पास हुए टेंडर के मटीरीयल के अनुसार सड़के बना कर पैसे वसूल किए है।क्युकी असलियत मे जो सिमट वाली नयी सड़के बन रही है वो दस दिन पहले बनी सड़क दस साल पुरानी लगती है और नयी सड़क बनते ही पूरी सड़क से गली मे मिटी निकल रही है । जिसकी वजह से हर गली मोहल्ले मे नयी सड़के जनता के लिए सुविधा नही मुसीबत बन रही है। इतना ही नही पुरे केंद्रीय विधानसभा हल्के मे नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है।
Low Quality Work in Jalandhar Central : किसी आम नागरिक के रिहायशी दो कमरे नही बन रहे परंतु विधायक की नगर निगम अधिकारियों से मिलीभगत के चलते उनके इशारे पर दर्जनो अवैध कमर्शियल बिल्डिंगे बनाने वाला माफिया राज करोड़ो रुपय का नगर निगम को चुना लगा मोटी कमाई करने मे जुटा हुआ है।सरीन ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा की केंद्रीय विधानसभा मे विकास के नाम पर नाती रिश्तेदारों की ठेकेदारी के रास्ते करोड़ों रुपय का भ्रष्टाचार व घोटाले चल रहे है।इसलिए जनहित मे इन सबकी विजिलैंस जांच करवा कर पार्कों,नये ट्यूबवैल लगाने,सीवरेज पाइप डालने व घटिया सड़के बनाने वाले सभी ठेकेदारों के नाम जनतक कर उन पर क़ानूनी कारवाई कर उनकी सारी पेमेंट रोक उनसे सरकारी नियमो के अनुसार जुर्माना वसूलना चाहिए व जो भ्रष्ट निगम अधिकारी इस खेल मे लिप्त पाए जाए उन पर भी सख़्त क़ानूनी कारवाई होनी चाहिए।सरीन ने अंत मे कहा जालंधर मे करोड़ों रुपय का नई एल.ई.ड़ी स्ट्रीट लाइट लगाने का भी घोटाला विधायक की मिलीभगत के चलते हुआ है जिस पर भी विजिलैंस विभाग को क़ारवाई करनी चाहिए।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------