हरियाणा (वीकैंड रिपोर्ट) : Lockdown Extended Again : Haryana Government ने Covid 19 की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन की मियाद एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है. अब यह 26 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. Restaurant, Bar और Club को ढील दी गई है और अब उन्हें एक घंटे अधिक यानी रात 11 बजे तक खुला रखा जा सकेगा. रविवार को राज्य के Chief Secretary Vijay Vardhan द्वारा जारी आदेश के मुताबिक महामारी अलर्ट सुरक्षित Haryana का विस्तार एक सप्ताह और, 19 जुलाई सुबह 5 बजे से 26 जुलाई सुबह 5 बजे तक किया गया है.
Chief Secretary द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि Restaurant और Bar को अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी. यह Concession Mall और Hotel में मौजूद Restaurant और Bar को भी मिलेगी.
सप्ताह के सातों दिन लागू रहेगा नाईट कर्फ्यू
Lockdown Extended Again : आदेश के मुताबिक Hotel , Restaurant और Fast Food Joints से Home Delivery भी 11 बजे रात तक की जा सकेगी. इसके अलावा Gym को सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है. आदेश में कहा गया है कि Social distancing, परिसर को रोगाणु मुक्त करने और Covid 19 अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करना होगा. Night Curfew अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सप्ताह के सातों दिन लागू रहेगा, जबकि पहले Curfew की अवधि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक थी. इस बीच, Shops, Malls, Restaurants, Religious Places, Corporate Offices को Lockdown में पूर्व में दी गई ढील जारी रहेगी. शादी, दाह संस्कार और खुले में लोगों के समागम करने की छूट भी पहले की तरह रहेगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------