तेलंगाना (वीकैंड रिपोर्ट)- : Kidnapping in Telangana : तेलंगाना में 18 साल की लड़की को उसके पिता के सामने चार लोग किडनैप करके ले गए। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV में दिखा रहा है कि चार लोग एक कार से आए। दो लोग बाहर निकले और एक ने लड़की को जबरदस्ती कार में बैठा दिया। दूसरा लड़की के पिता को पकड़ता है। इसके बाद दोनों आरोपी कार में बैठकर वहां से फरार हो जाते हैं। लड़की का पिता कार के पीछे भागता है, लेकिन कार निकल जाती है। लड़की के पिता उसे बचाने के लिए भागे लेकिन किडनैपर्स वहां से भाग निकले।
यह भी पढ़ें : Conversion For Marriage : धर्म परिवर्तन कराने वालों को होगी जेल, CM खट्टर ने लागू किया ये कानून
#WATCH | Telangana: An 18-year-old girl was kidnapped in front of her father when they were returning to their house after visiting a temple, in the Sircilla district
(CCTV visuals) pic.twitter.com/GYedm9jkHJ
— ANI (@ANI) December 20, 2022
Kidnapping in Telangana : वेमुलावडा के डीएसपी नगेंद्र चैरी ने कहा- किडनैपिंग में चार आरोपी शामिल हैं। जांच में पता चला है कि लड़की कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, तब वह नाबालिग थी। अब वह बालिग हो गई है। हो सकता है कि किडनैपिंग में उसके प्रेमी का ही हाथ हो। वही उसे ले गया हो। आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------