नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Arvind Kejriwal Letter To PM Modi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के बजट 2023-24 को नहीं रोकने का अनुरोध किया है। केजरीवाल ने लिखा, “देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार दिल्ली का बजट रोका गया है। आप दिल्ली की जनता से नाराज क्यों हैं। दिल्ली की जनता हाथ जोड़कर विनती कर रही है, कृपया हमारा बजट पास करें।”
यह भी पढ़ें : Imran in Fear : इमरान खान को हत्या का डर, अदालत से किया आग्रह
Arvind Kejriwal Letter To PM Modi : दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की अरविंद केजरीवाल की सरकार 21 मार्च को दिल्ली विधानसभा में अपना बजट पेश करने वाली थी लेकिन केंद्र की गृह मंत्रालय ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। दिल्ली विधानसभा में अब बजट कब पेश किया जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। विधानसभा का चालू बजट सत्र 23 मार्च को खत्म होने वाला है। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू हुआ था। बजट सत्र में बीजेपी विधायकों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी की है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------