नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Judge calls Bengaluru area Pakistan : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के एक जज की टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है। कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने एक मामले की सुनवाई के दौरान बेंगलुरु के मुस्लिम इलाके को मिनी पाकिस्तान कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से जवाब मांगा है। कर्नाटक हाईकोर्ट के जज वी श्रीशानंद ने एक मामले की सुनवाई के दौरान बेंगलुरु के एक इलाके को ‘पाकिस्तान’ कह दिया। 28 अगस्त को कोर्ट में एक मकान मालिक और किरायेदार के मामले की सुनवाई हो रही थी।
Judge calls Bengaluru area Pakistan: इस दौरान जज ने कहा, “मैसूर रोड फ्लाईओवर की तरफ जाइए, हर ऑटोरिक्शा में 10 लोग सवार होते हैं, वहां बुरा हाल है… ऐसा लगता है कि बाजार से गोरीपल्या तक मैसूर फ्लाईओवर पाकिस्तान में है, भारत में नहीं. ये सच्चाई है… आप चाहे कितना भी सख्त अधिकारी क्यों न तैनात कर दें, उसे पीटा ही जाएगा. ये किसी भी चैनल पर नहीं दिखाया जाता।”