नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- JPC report presented on Wakf Bill : राज्यसभा में वीरवार को वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट हंगामे के बीच पेश कर दी गई है। इस मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस समेत कई विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। इस वजह से लोकसभा स्थगित कर दी गई। जेपीसी सदस्य मेधा कुलकर्णी ने यह रिपोर्ट पेश की है।
विपक्ष का कहना है कि, रिपोर्ट में हमारे डिसेंट नोट को नहीं रखा गया। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा था कि वक्फ का कानून बनने के बाद देश के गरीबों, अल्पसंख्यकों, विधवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा था, “तीन तलाक पर सरकार ने जो फैसला लिया, मुस्लिम महिलाओं ने इसका स्वागत किया. मैं समझता हूं कि जब जेपीसी की यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, तो देश के सभी लोग यह महसूस करेंगे कि उनकी सरकार वक्फ बोर्ड में अच्छा संशोधन लेकर आई है। इसका लाभ लोगों को मिलेगा।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------