जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट) – Jammu-Srinagar Highway… जम्मू-श्रीनगर हाईवे की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि लैंड स्लाइड की वजह से फिलहाल हाईवे बंद है। इस लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे पर वाहन बीते कई घंटों से फंसे हुए हैं। लैंडस्लाइड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से देखते ही देखते पहाड़ का एक हिस्सा हाईवे पर आकर गिरता है और आसपास खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है।
Jammu-Srinagar Highway… अभी तक इस लैंडस्लाइट की वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज तीखे रहे। गुलमर्ग व माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत समेत सभी ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और जम्मू व श्रीनगर सहित सभी निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर वर्ष जारी रही। रामबन जिला में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह बंद हो गया।