राजोरी (वीकैंड रिपोर्ट)– Jammu Kashmir Encounter -जम्मू-कश्मीर में कल हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए हर देशवासी आंसू बहा रहा है। इस हमले में शहीद हुए राइफल मैन रवि कुमार को स्थानीय सैन्य मुख्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। वह किश्तवाड़ के रहने वाले थे। इसके साथ ही मादा लैब्राडोर कैंट को भी श्रद्धांजलि दी गई।
Jammu Kashmir Encounter- शहीद किश्तवाड़ के राइफलमैन रवि कुमार की दिसंबर में शादी थी। घर में तैयारियां चल रही थीं। शहादत की खबर से अब हर आंख नम है। वहीं, बुधवार को शहीद का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। मौसम खराब होने से हेलिकॉप्टर सेवा नहीं मिली। आज सैन्य सम्मान के साथ रवि को अंतिम विदाई दी जाएगी। किश्तवाड़ की पंचायत त्रिगाम के गांव वसनोति कालीगढ़ निवासी रवि कुमार सेना की 63 आरआर में तैनात थे।