जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट) – Jammu and Kashmir Election… जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस-NC गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है वहीं बीजेपी को जम्मू में अच्छी सीटें मिलती दिख रहीं हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। 5 विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।
Jammu and Kashmir Election… हालांकि सर्वे में कहा जा रहा था कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP यहां किंगमेकर की भूमिका में दिख सकती है लेकिन ताजा रुझानों में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन अपने दम पर बहुमत लाता नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में हुआ था। इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इस चुनाव में गठबंधन करके लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है।