
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- ISRO Scientist Valarmathi Death : भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन की वैज्ञानिक एन वलारमथी का शनिवार को निधन हो गया। वह ISRO में रॉकेट काउंटडाउन लॉन्च के दौरान अपनी प्रतिष्ठित आवाज के लिए मशहूर थीं। उनकी सबसे हालिया और काउंटडाउन देश के महत्वाकांक्षी चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण के दौरान हुई, जिसने चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करके इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें : Harish Salve Third Wedding : देश के शीर्ष वकील हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में की तीसरी शादी, ये है दुल्हन का नाम
ISRO Scientist Valarmathi Death : वलारमथी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, इसरो के पूर्व निदेशक डॉ. पीवी वेंकटकृष्णन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘वलारमथी मैडम की आवाज श्रीहरिकोटा से इसरो के भविष्य के मिशनों की उलटी गिनती के लिए अब नहीं होगी। चंद्रयान-3 उनकी अंतिम उलटी गिनती की घोषणा थी, एक अप्रत्याशित निधन, बहुत दुख महसूस हो रहा है, प्रणाम!.’ उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election : लोकसभा चुनाव समय से पहले करवाने का कोई इरादा नहींः अनुराग ठाकुर
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




