आगरा (वीकैंड रिपोर्ट)- ISI agent arrested in Agra: एटीएस आगरा यूनिट ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्ज मैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। आईएसआई हैंडलर नेहा नाम की जिस लड़की से रविंद्र बात करता था, उसका नंबर मोबाइल में रविंद्र ने अपने साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था। जिससे घर में पत्नी या अन्य किसी परिजन को कोई शक न हो। रविंद्र सिंह फेसबुक के जरिए ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय दस्तावेज ISI के लिए काम करने वाली लड़की को भेज रहा था। लड़की ने नेहा शर्मा के नाम से उससे संपर्क किया था।
ISI agent arrested in Agra: ATS का कहना है कि आरोपी के मोबाइल से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की डेली रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट और अन्य गोपनीय जानकारी/स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर समेत तमात जानकारियां मिली हैं। रविंद्र ने गोपनीय जानकारियां ISI के लिए काम कर रही महिला को भेजा। एडीजी ATS नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि रविंद्र की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिवार को दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------