नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian Railway News : रेलवे ने Hydrogen Fuel तकनीक से Train चलाने की योजना बनाई है. रेलवे की इस योजना का उद्देश्य खुद को Green Transport System के रूप में तब्दील करना है. इसके लिए निजी साझेदारों को जोड़ने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. Official Statement के मुताबिक, Indian Railway Organization of Alternate Fuel (IROAF) ने उत्तर रेलवे के 89 किमी सोनीपत-जींद सेक्शन में एक Diesel Electrical Multiple Unit (DEMU) को Retrofitting करके Hydrogen Fuel आधारित तकनीक के विकास के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.
Indian Railway News : मौजूदा समय में दुनिया के कई देशों में इस तकनीक की Battery का इस्तेमाल किया जा रहा है. जर्मनी में तो इससे Train भी चल रही है. भारत में Pilot Project के तौर पर ऐसी Battery 10 डिब्बों वाली DEMU Train (Diesel Electric Multiple Unit) यानी Passenger Train में लगाई जाएगी. इस तरह की Battery 1600 HP की क्षमता की होगी.
Railway ने यह Scheme National Hydrogen Energy Mission के तहत बनाई है. Railway का लक्ष्य 2030 तक भारत में Railway को Carbon Emission से मुक्त करना है. इस तरह के एक इंजन से रेलवे को सालाना क़रीब ढाई करोड़ रुपये की बचत भी होगी और Carbon Emission भी नहीं होगा.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------