
नई दिल्ली (वंदना वर्मा)- भारत में जब भी हम किसी पुलिस अधिकारी को देखते हैं, उनकी वर्दी देखकर यह पहचान पाना मुश्किल हो जाता है कि वह किस रैंक के अधिकारी हैं। देश में हर राज्य की पुलिस अपनी सेवाएं संचालित करती है, और पुलिस विभाग में निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक कई पद होते हैं। सभी अधिकारियों की वर्दी का रंग सामान्यतः खाकी होता है, इसलिए अधिकारी की पहचान उनके कंधों पर लगे सितारे और बैज (Star & Badge) से की जाती है।
नीचे हम प्रमुख पुलिस रैंकों और उनके पद चिन्हों के बारे में बता रहे हैं:
पुलिस महानिदेशक (DGP)

DGP पुलिस विभाग के मुखिया होते हैं। उनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ के तीन शेर वाला राष्ट्रीय प्रतीक, एक स्टार, दंड और तलवार, साथ ही आईपीएस (IPS) बैज लगा होता है। दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख महानगरों में DGP को पुलिस आयुक्त (CP) भी नियुक्त किया जाता है।
पुलिस महानिरीक्षक (IG)

जिन शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है, उन्हें पुलिस आयुक्त या संयुक्त पुलिस आयुक्त कहा जाता है। इनके कंधों पर तलवार और एक स्टार होता है, साथ ही IPS का बैज भी मौजूद रहता है।
उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG)

DIG को पुलिस उपमहानिरीक्षक कहा जाता है। कमिश्नर प्रणाली वाले कुछ शहरों में ये अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य करते हैं। वर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ तीन स्टार और IPS बैज लगा होता है।
पुलिस अधीक्षक (SP)

SP, यानी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस, किसी जिले के सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होते हैं। इनके कंधों पर अशोक स्तंभ, एक स्टार और IPS बैज होता है। कमिश्नर प्रणाली वाले शहरों में इन्हें पुलिस उपायुक्त (DCP) कहा जाता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl.SP)

इनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ होता है और अधिकांश राज्यों में ये IPS अधिकारी होते हैं। कमिश्नर प्रणाली वाले शहरों में इन्हें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कहा जाता है।
उप पुलिस अधीक्षक (DSP)

DSP राज्य पुलिस सेवा का अधिकारी होता है। वर्दी पर तीन स्टार और राज्य पुलिस बैज होता है। कुछ राज्यों में यह पद IPS अधिकारियों को भी दिया जाता है।
पुलिस निरीक्षक (Inspector)

Inspector किसी थाने के प्रभारी होते हैं। उनकी वर्दी में तीन सितारे और लाल-नीले रंग के फीते होते हैं, साथ ही राज्य पुलिस या IPS बैज भी लगा होता है।
उप पुलिस निरीक्षक (Sub Inspector / SI)

SI या दरोगा प्रथम विवेचक और चौकी इंचार्ज के रूप में कार्य करता है। उनकी वर्दी पर दो सितारे और लाल-नीले रंग के फीते लगे होते हैं, साथ में राज्य पुलिस बैज होता है।
सहायक उप पुलिस निरीक्षक (ASI)

ASI पदक्रम में SI के नीचे आता है। इनकी वर्दी पर एक स्टार, फीता और राज्य पुलिस बैज होता है।
इस प्रकार, सिर्फ कुछ सेकंड में ही वर्दी पर लगे सितारे और बैज देखकर आप किसी भी पुलिस अधिकारी की रैंक पहचान सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











