नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने मध्यम क्षमता की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल यानि मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल ( MRSAM) का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल को विशाखापट्टनम गाइडेड मिसाइल विध्वंसक से दागा गया। इसने दुश्मन के एंटी शिप मिसाइल को कुछ ही समय में मार गिराया। नौसेना ने इस मिसाइल परीक्षण का एक वीडियो भी साझा किया है। आईएनएस विशाखापट्टनम डेस्ट्रॉयर में 16 एंटी-शिप या लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइलें लगाई जा सकती हैं। इन दोनों मिसाइलों से लैस होने के बाद इस युद्धपोत की शक्ति काफी बढ़ जाएगी।
एमआरएसएएम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इजरायल के IAI(इजरायल एरोस्पेस इड्रस्ट्रीज) कंपनी के साथ मिलकर बनाया है।