नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : India Nepal Aastha Yatra : आईआरसीटीसी ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत “भारत नेपाल आस्था यात्रा” ट्रिप पैकेज चलाने का फैसला किया है। इस साल राम नवमी 30 मार्च दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। 10 दिवसीय दौरे में लोगों को चार महत्वपूर्ण तीर्थ और विरासत स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। घरेलू यात्रा में विशेष रुचि वाले सर्किट को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार का प्रयास “देखो अपना देश” भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लॉन्च के साथ है. नौ रातें और दस दिन की छुट्टी आपको नेपाल में पशुपतिनाथ (काठमांडू) और भारत में अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जैसे स्थलों पर ले जाएगी।
यह भी पढ़ें : RSS Meeting in Panipat : RSS का बड़ा दांव, शाखा और संगठन में होगी महिलाओं की एंट्री तय
India Nepal Aastha Yatra : ट्रेन का प्रस्थान स्टेशन जालंधर है, हालांकि यात्री दिल्ली सफदरजंग में सवार हो सकते हैं।भारत नेपाल आस्था यात्रा 31 मार्च, 2023 को अपनी यात्रा पर निकलेगी. 10 दिन के दौरे में इन स्थलों जैसे अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयूघाट, नंदीग्राम; काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप; तुलसी मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मंदिर, वाराणसी में वाराणसी घाट पर गंगा आरती, और गंगा – यमुना संगम, प्रयागराज में हनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------