मध्यप्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Income Tax Raid on Newspapers : मध्यप्रदेश के Dainik Bhaskar Group के देशभर में फैले कई प्रतिष्ठानों पर गुरुवार सुबह Income Tax Department की Investigation Team ने एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद समेत आधा दर्जन स्थानों पर की गई है। भोपाल के E-1 Arera Colony स्थित Dainik Bhaskar के मालिक के बंगले पर भी कार्रवाई जारी है, Press Complex स्थित दफ्तर पर भी Income Tax Department Team ने सुबह ड्यूटी पर आए कर्मचारियों को बाहर ही रोक दिया गया।
Dainik Bhaskar Group के देशभर में फैले कई दफ्तरों पर Income Tax Department ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर छापे मारे हैं। Income Tax Department की Investigation Team भोपाल मुख्यालय समेत पांच राज्यों में आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद हैं। इस छापेमारी में लोकल पुलिस की भी मदद ली गई है। भोपाल के E-1 Arera Colony स्थित Bhaskar Group के मालिक के बंगले पर भी कार्रवाई जारी थी। Press Complex स्थित Head Office में सुबह ड्यूटी पर गए कई कर्मचारियों को भीतर जाने से रोक दिया गया। वे दफ्तर के बाहर ही इंतजार करते देखे गए।
Income Tax Raid on Newspapers : खबर लिखे जाने तक भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद के कार्यालयों पर भी कार्रवाई जारी है। इन छापों को Delhi and Mumbai Team संचालित कर रही है। छापे की सूचना के बाद अखबार की Digital Team को घर से ही काम करने के लिए कह दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
राजस्थान में भी छापेमारी हुई जारी
Income Tax Department Team ने Bhaskar Group के राजस्थान स्थित दफ्तर पर भी छापे मारे हैं। जयपुर में JLN Marg स्थित मुख्यालय पर टीम पहुंची है। जयपुर Head Office पर कार्रवाई चल रही है। यहां Income Tax Department Team के करीब 35 अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं।